स्मार्ट फीचर्स की मिलेगी सुविधा
नई Jimny में स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जोकि ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करेगा. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. नई Jimny की बिक्री Nexa प्रीमियम डीलरशिप से होगी, और इसे अगले साल लॉन्च किये जानें की खबर आई है.हांलाकी कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.
नई Jimny का सीधा मुकाबला फोर्स गुर्खा और अपकमिंग महिंद्रा थार जैसे गाड़ियों से होगा, जोकि पहले से ही ऑफ-रोडर सेगमेंट में काफी लोकप्रिय हैं.ऑटो एक्सपर्ट की माने की यह महिंद्रा XUV300 पर भी भारी पड़ सकती है. माना तो यह भी जा रहा है कि Jimny के आने के बाद विटारा ब्रेजा की बिक्री पर असर पड़ सकता है.