जेईई मेन, यूजीसी नेट ,पीएचडी और इग्नू के लिए स्टूडेंट चुन सकते हैं पसंदीदा सेंटर  
 


" alt="" aria-hidden="true" /> 
ग्वालियर। जेईई मेंस, यूजीसी नेट, पीएचडी और इग्नू के एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को राहत देने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके अंतर्गत स्टूडेंट मनचाहा एग्जाम सेंटर चुन सकेंगे। इस निर्देश को विभाग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस का प्रभाव कब खत्म होगा, इस संबंध में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। कुछ स्टूडेंट्स के सेंटर दूसरे शहर भी पड़ते हैं। इस व्यवस्था से उन्हें अन्य शहर नहीं जाना पड़ेगा। इन सभी एग्जाम के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 14 अप्रैल तय की गई है। एनटीए के अध्यक्ष डॉ. विनीत जोशी ने कहा है कि सभी विभागों को नोटिस जारी कर बदले हुए नियम बता दिया गया है। एनटीए ने आवेदन पत्रों में सुधार करते पसंदीदा शहर चुन सकते हैं। गौरतलब है कि अभी तक कई एंट्रेंस एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स को दूसरे शहर या दूसरे राज्यों में स्थापित किए गए सेंटर तक पहुंचना पड़ता था।