दिल्ली में बढ़ा कोरोना का कहर,
 चांदनी महला इलाका बना नया हॉट स्पॉट

 


" alt="" aria-hidden="true" /> 
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस रूपी महामारी ने कहर बरपा रखा है। भारत में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है उसने सभी को चिंता में डाल दिया है। देश में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7400 को पार कर गई है। वहीं इस घातक वायरस ने 239 लोगों की जान ले ली है। देश में फिलहाल 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है जिसकी अवधि 14 अप्रैल को खत्म होने वाली है लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा सकता है। दिल्ली के चांदनी महल इलाका कोरोना का नया हॉट स्पॉट बन गया है। यहां इलाज करा रहे दर्जनों जमातियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। बता दें कि दिल्ली में 30 इलाकों को Containment Zone घोषित किया गया है।