छींकने पर इतने मीटर तक फैल सकता है कोरोना वायरस,जूते से भी फैल सकता है संक्रमणअमेरिकी रिसर्च में दावा
अब तक WHO ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तीन फीट की दूरी रखने की सलाह दी थी, लेकिन अमेरिका की सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के मुताबिक अब संक्रमण से बचने के लिए कम से कम तेरह फीट यानी करीब चार मीटर की दूरी को जरूरी बताया है.
इससे पहले अमेरिका ने ही संक्रमण से बचने के लिए करीब दो मीटर की दूरी को जरूरी बताया था. साथ ही सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने ये भी बताया कि अध्ययन से ये पता चला है कि मेडिकल स्टाफ के जूतों के सोल कोरोना के वाहक का काम करते हैं.
एक रिपोर्ट में कहा गया, " आईसीयू मेडिकल स्टाफ के जूते के सोल का पॉजिटिव परीक्षण किया गया.'' ये बात शोधकर्ताओं ने वुहान के हुओशेन्शन अस्पताल में किए गए रिसर्च के बाद लिखी.
शोधकर्ताओं का कहना है कि चिकित्सा स्टाफ के जूते के सोल वाहक के रूप में काम कर सकते हैं.