" alt="" aria-hidden="true" /> भोपाल. शहर में कोरोना वायरस की पहली पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग का अमला सचेत नहीं हुआ है। विदेश यात्रा लौटे आधा दर्जन लोग अलग-अलग कॉलोनियों में रह रहे हैं। कुछ लोग खुलेआम घूम-फिर रहे हैं। लोगो के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को जानकारी दे रहे हैं, लेकिन अमला इनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए पहुंच ही नहीं रहा है। वहीं, सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया का कहना है कि जहां से भी सूचना मिल रही है, वहां टीमें भेजी जा रही हैं। लोग बार-बार एक ही शिकायतें कर रहे हैं।
हर स्तर पर लापरवाही कहीं कॉल नहीं लगा, जहां रिसीव हुआ तो वहां से भी नहीं मिला उचित रिस्पॉन्स
जिम्मेदार नहीं निभा रहे कर्त्तव्य
छिपी है इंग्लैंड से आई एक और संदिग्ध-तीन-चार दिन पहले इंग्लैंड से लौटी एक युवती को उसके परिजनो ने वैशाली नगर के अपने घर में छिपा रखा है। पड़ोसियों ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई बार बताया, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही का आलम यह है कि कोई संबंधित के घर तक नहीं गया।
शहर में कोरोना वायरस की पहली पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग का अमला सचेत