नगर पालिका इन्दौर ने दुबई से लौटे ऐसे36 सन्दिग्धों के घर के बाहर पोस्टर  लगाये

 



इंदौर।नगर पालिका इन्दौर ने दुबई से लौटे ऐसे36 सन्दिग्धों के घर के बाहर पोस्टर  लगाये हैं जिनसे दूसरे लोगों को भी कोरोना संक्रमण हो सकता है।


ये वह 36 कालोनियां यहां के हैं रहवासी :
वैशाली नगर , सुदामा नगर, कनाडिया रोड, धरमपुरी (सांवेर), राऊ , गुमाश्ता नगर, आज़ाद नगर ,अशोक नगर ,धन्वन्तरि नगर, नूरानी नगर, बीजलपर, नंदानगर ,खजराना, जावरा कम्पाउन्ड , खातिवाला टैंक, विजयनगर ,पल्सीकर , तोतला नगर, सैफी नगर , जबरन कालोनी, अशोक नगर ,बाबू मुराई,  महादेव नगर, रूपराम नगर, ग्रेटर बृजेश्वरि, पल्सीकर सिन्धी कालोनी शामिल है।