अलग-अलग स्थानों से हुई चोरियों में अज्ञात चोर एक लाख से अधिक का माल चुरा ले गए
 



-दो स्थानों पर हुई चोरी की बारदातें
भिण्ड, ब्यूरो। देहात थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से हुई चोरियों में अज्ञात चोर एक लाख से अधिक का माल चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट धारा 457, 38॰ भादवि के तहत मामला दर्ज चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
 जानकारी के अनुसार रेखा नगर भिण्ड में हुई चोरी के फरियादी अवधेश पुत्र हरवंशलाल दौहरे उम्र 5॰ साल निवासी रेखा नगर ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात्रि में अज्ञात चोर उसके घर में घुस आए और घर में रखे सैमसंग एवं वीवो कंपनी के मोबाइल कीमत पांच हजार रुपए एवं 6॰ हजार रुपए नगदी सहित कुल 65 हजार रुपए मशरूका चुरा ले गए। वहीं दूसरी चोरी चित्रगुप्त नगर बीटीआई रोड भिण्ड से हुई है। फरियादी राममोहन पुत्र प्रयागनारायण शर्मा उम्र 6॰ साल निवासी चित्रगुप्त नगर भिण्ड पुलिस को बताया कि शुक्रवार-शनिवार की रात्रि में उसके घर में अज्ञात चोर घुस आए और घर में रखे सैमसंग एवं नोकिया कंपनी के मोबाइल कीमत एक हजार रुपए एवं 35 हजार रुपए नगदी सहित कुल 36 हजार रुपए का मशरूका चुरा ले गए।